नृत्यम फाउंडेशन की पहल:”लहरिया उत्सव” का रंगारंग आयोजन छह अगस्त को

0
223
Initiative of Nritya Foundation: Colourful event of
Initiative of Nritya Foundation: Colourful event of "Lahariya Utsav" on 6th August

जयपुर। नृत्यम फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाज सेविका काजल सैनी के नेतृत्व में इस वर्ष का “लहरिया उत्सव” बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा । यह सांस्कृतिक उत्सव छह अगस्त को स्वेज फार्म स्थित हीरा वैली रिसोर्ट में होगा। जिसमें महिलाओं और युवतियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

नृत्यम फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाज सेविका काजल सैनी ने बताया कि “लहरिया उत्सव” में डांस प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, फैशन शो और कई अन्य सांस्कृतिक आकर्षण प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित अतिथि गणों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और उन्हें एक रचनात्मक मंच प्रदान करना है।

थीम – “लहरिया”:

सैनी ने बताया कि इस वर्ष की थीम “लहरिया” रखी गई है, जो राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति और सावन की उमंग को दर्शाती है। इस थीम के तहत महिलाएं रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में लहरिया संगीत और गीतों पर नाचती-झूमती नजर आएंगी, जो कार्यक्रम की शोभा को और भी बढ़ाएगा।

विशेष तैयारी –डांस ट्रेनिंग

इस कार्यक्रम से पूर्व सभी प्रतिभागियों को पांच दिवसीय डांस ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसके माध्यम से वे अपनी प्रस्तुति को और भी प्रभावशाली बना सकेंगी। यह प्रशिक्षण छह अगस्त को मंचित होने वाली प्रस्तुतियों का हिस्सा होगा।

काजल सैनी ने बताया कि “सावन सिर्फ ऋतु नहीं, एक उत्सव है भावनाओं का, रचनात्मकता का और नारी शक्ति के उत्साह का। हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं इस उत्सव के माध्यम से आत्मविश्वास और आनंद के साथ अपनी प्रतिभा को व्यक्त करें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here