टीवी सीरियल ‘सीआईडी’ के इंस्पेक्टर सचिन (हृषिकेश पांडे) ने कराया हेयर ट्रांसप्लांट

0
201
Inspector Sachin (Hrishikesh Pandey) of the TV serial 'CID' got a hair transplant done.
Inspector Sachin (Hrishikesh Pandey) of the TV serial 'CID' got a hair transplant done.

जयपुर। मशहूर टीवी शो सीआईडी में इंस्पेक्टर सचिन का किरदार निभाने वाले अभिनेता हृषिकेश पांडे ने हाल ही में अपने लुक में बदलाव लाने का फैसला लिया। उन्होंने आईएफटी हेयर साइंस क्लिनिक,जयपुर में हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया करवाई।
हृषिकेश पांडे, जो कई टीवी शोज़ और फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, ने इस ट्रांसप्लांट को लेकर काफी सकारात्मक रुख दिखाया। सूत्रों के मुताबिक अभिनेता ने यह कदम अपने लुक को और निखारने तथा कैमरे पर आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उठाया है।

आईएफटी हेयर साइंस क्लिनिक, जयपुर जो हेयर रिस्टोरेशन और एस्थेटिक ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में अपनी आधुनिक तकनीक और अनुभवी विशेषज्ञों के लिए जाना जाता है, में यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई। हृषिकेश पांडे का ट्रांसप्लांट आईएफटी से किया गया, जो सर्वश्रेष्ठ हेयरलाइन डिज़ाइन और अधिक नेचुरल डेंसिटी सुनिश्चित करती है।

इस पूरी प्रक्रिया की देखरेख जयपुर के वरिष्ठ विशेषज्ञ हॉस्पिटल के प्रमुख डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास चौधरी ने की, जो हेयर रिस्टोरेशन और एस्थेटिक ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में अनुभवी विशेषज्ञ हैं। डॉ. चौधरी ने कहा कि हमारा लक्ष्य हमेशा हर क्लाइंट को नेचुरल और एस्थेटिक रिज़ल्ट देना है। हृषिकेश जी का केस बेहद सफल रहा और उनका नया लुक आने वाले दिनों में और भी शानदार दिखाई देगा। हमारी टीम ने यह प्रक्रिया अत्याधुनिक तकनीक और उच्चतम मानकों के साथ पूरी की।

साथ ही डॉ. विकास चौधरी ने बताया कि कि मुंबई जैसे बड़े शहरों में इस तरह का ट्रांसप्लांट 5–7 लाख रुपये के बीच होता है, जबकि हमारे क्लिनिक में यह सिर्फ 1–2 लाख रुपये में उपलब्ध है, बिना क्वालिटी या रिज़ल्ट से कोई समझौता किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here