रेल्वे सुरक्षा बल का निरीक्षक,उपनिरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
253

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पाली द्वितीय ने बुधवार देर रात को कार्रवाई करते हुए रेल्वे सुरक्षा बल ( आरपीएफ) पोस्ट फालना जिला पाली के निरीक्षक कृपाल सिंह, उपनिरीक्षक डिम्पल एवं सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार को परिवादी से 65 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की पाली-द्वितीय टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि आरपीएफ थाना फालना में दर्ज ऑनलाईन टिकिट मामले में उसकी दुकान से लाये गये लैपटॉप एवं अन्य दस्तावेज वापस करने एवं जांच में मदद करने की एवज में आरपीएफ निरीक्षक कृपाल सिंह, उपनिरीक्षक डिम्पल एवं सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार की ओर दो लाख रूपये की रिश्वत राशि की मांग जा रही है।

जिस पर एसीबी पाली -द्वितीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरपीएफ निरीक्षक कृपाल सिंह, उपनिरीक्षक डिम्पल एवं सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार को 65 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि शिकायत के सत्यापन के दौरान भी आरोपी सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार द्वारा परिवादी से 35 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here