जयपुर। धूम धड़ाके और तडक़-भडक़ के बीच गायत्री परिवार की प्रेरणा से दो दुल्हों ने सादगीपूर्वक और बिना दहेज के विवाह कर एक मिसाल कायम की है। दुल्हा सुमित शर्मा पोस्ट मास्टर है और सचिन शर्मा एयर फोर्स में है। पिता उम्मेद शर्मा गायत्री परिवार से जुड़े हुए हैं। इन्होंने दोनों बेटों का विवाह अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में पूर्ण सादगी एवं वैदिक रीति से सम्पन्न कर एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है।
यह विवाह बिना किसी नेग-दहेज, डीजे-बैंड, पटाखे, घोड़ी, नृत्य, लाइटिंग और सजावट के, दिन में ही शांत, गरिमापूर्ण और यज्ञीय संस्कारों के माध्यम से सम्पन्न हुआ। सभी मेहमानों को श्रेष्ठ साहित्य उपहार स्वरुप प्रदान किया गया।
सुमित शर्मा का विवाह गांव डिगारला (तहसील सिधमुख) के राजेंद्र शर्मा की पुत्री ज्योति शर्मा के साथ तथा सचिन शर्मा का विवाह मुरलीधर शर्मा की पुत्री कीर्ति शर्मा के साथ हुआ। दोनों का पाणिग्रहण संस्कार उनके घर पर ही दिन में संपन्न हुआ। गायत्री परिवार झुंझुनूं जिला जिला संयोजक देवेन्द्र सिंह एवं चूरू उपजोन समन्वयक बालदान चारण ने वैदिक पद्धति से विवाह सम्पन्न करवाया।
नई सोच को मिली सराहना:
कार्यक्रम में उपस्थित परिजनों, रिश्तेदारों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने इस सादगीपूर्ण, संस्कारित और आदर्श विवाह की भरपूर प्रशंसा की। सभी ने इसे सामाजिक कुरीतियों से मुक्त होने की दिशा में एक प्रेरक कदम बताते हुए कहा कि ऐसे संस्कारपूर्ण विवाह ही समाज में नई सोच और सकारात्मक परिवर्तन की नींव रख सकते हैं। यह आयोजन समाज के लिए गर्व का विषय तथा युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।




















