जयपुर। वरूण पथ मानसरोवर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान उपाध्याय ऊर्जयंत सागर मुनि महाराज के 32वें वर्षायोग की मंगल कलश स्थापना 13 जुलाई को होगी। समाज समिति के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के साथ होगा। विधानाचार्य पंडित सुरेंद्र सलूंबर के निर्देशन में ध्वजारोहण निर्मल कुमार, कमलेश, निमेश, निशा, कृतिका, सिद्धार्थ, बरखा, शुभम करेंगे। समाज समिति के मंत्री ज्ञान बिलाला ने बताया कि ध्वजारोहण के बाद विशाल जुलूस के रूप में गुरुदेव एवं सभी मंगल कलशों को कार्यक्रम स्थल गायत्री भवन वरुण पथ पर ले जाया जाएगा।
यहां देशभर से पधारे गुरुदेव के भक्तों एवं महिला मंडल मानसरोवर की ओर से शानदार अगवानी की जाएगी। प्रचार संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सर्वप्रथम भगवान महावीर स्वामी और वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमल सागर महाराज के चित्र के समक्ष चित्र लोकार्पण संजय, शीला, शक्ति, अपूर्वा, नवीशा, बिन्नी काला द्वारा किया जाएगा। चित्र के समक्ष प्रज्जवलन डॉ. सतीश, डॉ. ममता रितिका, वर्तिका जैन करेंगे। समाज समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेश जैन बांदीकुई ने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ मंगलाचरण से होगा।