जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय खेल बोर्ड जयपुर के तत्वावधान में राजस्थान विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 नवम्बर तक विश्वविद्यालय खेल बोर्ड के इंडोर हॉल में किया गया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कुलानुशासक राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के प्रोफेसर आरएन शर्म ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों के माध्यम से अनुशासन, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल बोर्ड राजस्थान विश्वविद्यालय के सचिव डॉ. प्रमोद सिंह ने की।
प्रतियोगिता पर्यवेक्षक के रूप में सेवानिवृत्त साई प्रशिक्षक सुधीर शर्मा उपस्थित रहे। जबकि खेल बोर्ड प्रतिनिधि के रूप में सहायक आचार्य एसबीएनटीटी महाविद्यालय जयपुर के कीर्ति राज सिंह ने प्रतियोगिता के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 20 टीमों और महिला वर्ग की 19 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रमोद ने बताया कि पुरुष वर्ग विजेता में सुबोध पीजी महाविद्यालय जयपुर और उपविजेता परिस्कार पीजी महाविद्यालय जयपुर रहा। वहीं महिला वर्ग विजेता में विश्वविद्यालय महारानी महाविद्यालय जयपुर और उपविजेता यूटीडी राजस्थान विश्वविद्यालय रहा।
खेल बोर्ड राजस्थान विश्वविद्यालय के सचिव डॉ. प्रमोद सिंह ने बताया कि समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।




















