अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोरी व लूट गैंग का खुलासाः तीस लाख रुपये की कीमत के मोबाइल सहित एक बाल अपचारी निरुद्ध

0
285

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोरी व लूट गैंग का खुलासा करते हुए तीस लाख रुपये की कीमत के 70 मोबाइल सहित एक बाल अपचारी निरुद्ध किया है और साथ ही चार आरोपियों को नामजद किया है। फिलहाल आरोपी बाल अपचारी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोरी व लूट गैंग का खुलासा करते हुए तीस लाख रुपये की कीमत के 70 मोबाइल सहित एक बाल अपचारी निरुद्ध किया है और साथ ही चार आरोपियों को नामजद किया है। पूछताछ में यह गैंग झारखण्ड की है जो भीड-भाड वाली जगह बाजार, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी के आसपास वाली जगह को चिन्हित करते है । इस जगह के आस पास गैंग के पांच से छह सदस्य किराए पर फर्जी आईडी से मकान किराए पर लेते है । अपने साथ नाबालिक बच्चों को रखते है ताकि किसी को शक नहीं हो।

इसके बाद बच्चों के साथ भीड भाड वाले स्थान में खरीदारी खाने-पीने के बहाने जाते है और मौका पाकर कीमती मोबाईल चोरी कर लेते है। आरोपित लगातार एक महिने तक मोबाइल की चोरी करते है और फिर ट्रेन में बैठकर फरार हो जाते है । चोरी किए मोबाइल जामताड़ा झारखंड में साइबर अपराध करने वालों को बेच देते है । इन मोबाइलों का उपयोग अपराधी साइबर अपराध में करते है। पूछताछ से ज्ञात हुआ है फरार सदस्य 200 मोबाइल लेकर गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here