अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश: दो आदतन वाहन चोर गिरफ्तार

0
150

जयपुर। बनी पार्क थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के दो आदतन वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की दो चौपहिया वाहन सहित वाहन चोरी की वारदात में अंजाम देने में प्रयुक्त वाहन लॉक तोड़ने की मर्शीनव, प्रोग्रामर-की को बरामद किया गया। इसके अलावा आठ वाहनों की 15 फर्जी नम्बर प्लेट भी जब्त की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि बनी पार्क थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के शातिर वाहन चोर शोएब मोहम्मद कुरैशी(24) निवासी जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण और मनीष सोलंकी उर्फ बंशी (37) निवासी जिला डीडवाना कुचामन को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की दो चौपहिया वाहन सहित वाहन चोरी की वारदात में अंजाम देने में प्रयुक्त वाहन लॉक तोड़ने की मर्शीनव, प्रोग्रामर-की को बरामद किया गया। इसके अलावा आठ वाहनों की 15 फर्जी नम्बर प्लेट भी जब्त की है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वाहन चोरी की वारदात में दो अन्य आरोपित हनुमानाराम और घेवर चंद गुर्जर भी शामिल है। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है। आरोपित मनीष सोलंकी उर्फ बंशी, शोएब मोहम्मद कुरैशी , घेवर चंद गुर्जर व हनुमानाराम एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते है, जिसमें इनमे से बारी बारी गाड़ी की रेकी की जाती तथा बाद रिकी घेवर चंद गुर्जर के साथ कभी शोएब मोहम्मद कुरैशी व कभी मनीष सोलंकी उर्फ बंशी, हनुमानाराम के साथ वारदात को अंजाम दिया जाता है।

इनके द्वारा राजस्थान , पंजाब , हरियाणा, गुजरात , महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों से करीब दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां चोरी की वारदात को अंजाम देना सामने आया है। इसके अलावा करधनी, चित्रकूट, झोटवाड़ा, चौमू, मुरलीपुरा व बनीपार्क एवं जयपुर शहर के अन्य थानों में भी वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

वहीं वाहन चोरी की रैकी मनीष सोलंकी उर्फ बंशी के द्वारा की जाती है और शोएब मोहम्मद कुरैशी व घेवर चंद गुर्जर की ओर से वारदात को अंजाम दिया जाता है। वहीं चोरी की गयी गाडी को हनुमानाराम को बेचा जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here