कल्याण ज्वैलर्स से गोल्ड के कगंन चुराने वाली अन्तर्राज्यीय महिला को दिल्ली से पकड़ा

0
81
Inter-state woman who stole gold bangles from Kalyan Jewellers arrested from Delhi
Inter-state woman who stole gold bangles from Kalyan Jewellers arrested from Delhi

जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कल्याण ज्वैलर्स से गोल्ड के कंगन चुराने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग की एक महिला को दिल्ली से पकड़ा है। आरोपित महिला के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कल्याण ज्वैलर्स गवर्मेट हॉस्टल अजमेर रोड जयपुर से गोल्ड के कंगन चुराने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग की शातिर महिला अंजू चौपडा (40) निवासी दिल्ली को पकडा है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि अन्तर्राज्यीय महिला चोरी की योजना के साथ ट्रेन से दिल्ली से रवाना होकर टार्गेटेड स्थान (जयपुर) आती थी और दिन भर ज्वेलरी दुकानों—शौरूम्स के अंदर जाकर गोल्ड के कंगन—गहने देखने के लिए मांगती है।

स्टाफ से नये कंगन लेकर अपने हाथों में पहन कर देखती है तथा पहले से ही स्वयं के हाथों में पहने हुए आर्टिफिशियल कंगन उतार कर उनकी रेट के संबंध में मोल भाव कर ज्वैलरी शोरूम स्टाफ को अपनी बातों में व्यस्त कर लेती और फिर मौका पाकर असली गोल्ड के कंगन हाथों में ही पहन कर फरार हो जाती है।

आरोपित महिला पूर्व में जयपुर में तनिष्क शोरूम एमआई रोड इलाका थाना जालूपुरा जयपुर में चोरी की वारदात को अंजाम देने में गिरफ्तार हो चुकी है। इसके अलावा आरोपित महिला ने जौहरी बाजार, टोंक रोड, वैशाली नगर में भी कई ज्वैलरी शोरूम में इस प्रकार की वारदात करने का प्रयास किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here