इंटरनेशनल एस्ट्रो वास्तु कॉन्फ्रेंस: 250 ज्योतिष, वास्तु, वैदिक एवं टैरो रीडर विशेषज्ञों अपने ज्ञान से लोगों का मार्गदर्शन किया

0
67
International Astro Vastu Conference
International Astro Vastu Conference

जयपुर। आमेर रोड स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में एक दिवसीय इंटरनेशनल एस्ट्रो वास्तु कॉन्फ्रेंस – 2025 आयोजित की गई जिसमें 250 ज्योतिष, वास्तु, वैदिक एवं टैरो रीडर विशेषज्ञों अपने ज्ञान से लोगों का मार्गदर्शन किया। सम्मेलन का शुभारंभ जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंद धाम में विराजित श्री गोविंद देव जी के मंगला दर्शन से हुआ।

श्री सरस निकुंज के अलबेली माधुरी शरण महाराज, विधायक बालमुकुंदाचार्य, प्रो. विनोद शास्त्री, ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा, पं. पुरुषोत्तम गौड़, पूर्व विधायक अशोक लाहोटी एवं अन्य ने दीप प्रज्जवलन कर कांफ्रेस का शुभारंभ किया। प्रो. विनोद शास्त्री ने कहा कि ज्योतिष प्राचीन विधा है। एक अच्छा ज्योतिषी बनने के लिए लगातार सीखते रहना होगा।

ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि ज्योतिषयों पर जनता का विश्वास है। ज्ञान और साधना के बलबूते पर ही एक अच्छा ज्योतिषी जनता का मार्गदर्शन कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here