मणिपाल विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस का हुआ शुभारंभ

0
398

जयपुर। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हो रहे नित नए अनुसंधान एवम अवसरों पर चर्चा के लिए दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस कंप्यूटेशन ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवम मशीन लर्निंग के प्रथम संस्करण का शुभारंभ आज मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में हुआ। उद्घाटन समारोह में सिंगीदुनुम यूनिवर्सिटी सर्बिया के प्रोफेसर मिलन टुबा के मुख्य अथिति रहे। प्रो टूबा ने वैश्विक स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हो रहे इनोवेशन एवम अवसरो के बारे में अवगत करवाया।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. जी के प्रभु ने स्वागत भाषण में यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों के बारे में सभी को अवगत कराया। डीन प्रो अरुण शानबाग ने सभी प्रतिभागियों को स्वागत करते हुए आयोजन समिति को शुभकामनाएं प्रेषित की। कांफ्रेंस के जनरल चेयर डा. संतोष विश्वकर्मा ने बताया की इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में करीब देश विदेश से आए 215 पेपर में से 60 पेपर का वाचन किया जायेगा।

हाइब्रिड मोड में हो रही इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंसेज एंड आर्ट्स स्विट्जरलैंड से डा. एलिजबायट, कार्डिफ यूनिवर्सिटी यूनाइटेड किंगडम से डा. अमित गजभिए, किंग मोंगकुट यूनिवर्सिटी थाईलैंड से डा. थैतापोर्ण इत्यादि अपना तकनीकी व्याख्यान देंगे। स्कूल डायरेक्टर प्रो. संदीप चौरसिया से सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का कांफ्रेंस में प्रतिभाग करने के लिए आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here