महारानी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन

0
259
International level basketball court inaugurated at Maharani College
International level basketball court inaugurated at Maharani College

जयपुर। विश्वविद्यालय महारानी कॉलेज में नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा मामले और खेल विभाग राज्यमंत्री के.के बिश्नोई व कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.अल्पना कटेजा ने की।

अतिथियों ने फीता काटकर कोर्ट का उद्घाटन किया। के.के बिश्नोई ने कहा ये कोर्ट विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाएगा । साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय में खेलो के लिए हम ओर प्रयास करेंगे। वहीं कुलपति प्रो.अल्पना कटेजा ने विश्वविद्यालय की खेलों में उपलब्धियों व नवाचारों से अवगत करवाया ।

साथ ही छात्राओं को खेलो में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने लिए प्रेरित किया। महारानी कॉलेज प्रिंसिपल प्रो.पायल लोढ़ा ने कहा अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोर्ट छात्राओं के लिए नए सपनों की उड़ान व नई प्रतिभाओं को उबरने का नया वातावरण है। शारीरिक शिक्षक विभाग से डॉ.प्रीति शर्मा ने बताया इस अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में डे के साथ नाइट में भी मैच खेले जायेंगें।

सैकड़ों विद्यार्थियों को बैठने लिए दर्शक दीर्घा भी इसका प्रमुख केंद्र है। बेहतरीन सर्फेस की वजह खिलाड़ियों के इंजरी में कमी आयेगीं। वाइस प्रिंसिपल प्रो.सीमा भदौरिया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस मौके पर प्रोफेसर कर्मचारी,खिलाड़ी,छात्राएं मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here