साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का किया खुलासा : सिरसी रोड पर एक युवक को 61 एक्टिव सिम, दो मोबाइल व बाइक के साथ पकड़ा

0
129
International racket of cyber fraud exposed
International racket of cyber fraud exposed

जयपुर । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा किया है। जयपुर के वैशाली नगर इलाके में सिरसी रोड से स्थानीय पुलिस को साथ लेकर एक युवक यशवंत सिंह पंवार (21) निवासी गुर्जर बस्ती शास्त्री नगर जयपुर को 61 एक्टिव मोबाईल सिम व दो मोबाइल सहित पकड़ा है। आरोपी दुबई में बैठे इस गिरोह के सरगना के कहने पर अरुणाचल प्रदेश एवं आसाम से फर्जी सिम मंगवाता है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को एक गिरोह द्वारा जयपुर में आसाम से भारी मात्रा में एक्टिव सिम फ्लाइट के द्वारा मंगवाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर एक टीम पुष्टि के लिए रवाना की गई।

चाय की थड़ी पर खड़ा था युवक, 61 एक्टिव सिम मिली:

सूचना संकलन एवं तकनीकी मदद से खबर की तस्दीक होने पर वैशाली थाना पुलिस को सूचना देकर सिरसी रोड बुलाया गया। जहां कालरा पेट्रोल पम्प के सामने चाय की थड़ी पर बाइक लेकर खड़ा युवक पुलिस की गाड़ी और टीम को देख बाइक लेकर जाने लगा। बाइक रोक कर युवक को डिटेन किया गया। पुलिस को देख युवक सकपकाने लगा और पसीने-पसीने हो गया। शास्त्री नगर की गुर्जर बस्ती निवासी इस युवक यशवंत सिंह की तलाशी ली गई तो उसके पास मिले एक लिफाफे से 61 मोबाइल सिम व जेब से मिले दो मोबाइल जब्त किये गये।

फ्लाइट कोरियर से सरगना भिजवाता हैं फर्जी सिम

पूछताछ की तो आरोपी युवक यशवंत ने बताया कि फर्जी एवं दूसरे लोगों के डॉक्यूमेंट लगाकर प्राप्त की गई ये मोबाईल सिम उसके साथी अभिषेक उर्फ अन्ना पुत्र महेश निवासी लालरपुरा गांधी पथ वेस्ट जयपुर ने आसाम से फ्लाइट द्वारा कोरियर के माध्यम से भिजवाई है। अभिषेक दुबई में रह ऑनलाइन गैम्स खेला सट्टे का काम करता है। फर्जी सिम इन्हें आसाम के अलावा अरुणाचल प्रदेश एवं अन्य शहरों से भी मिलती हैं।

सिम बॉक्स पर 30-40 सिम लगाकर करते हैं एक्टिव

प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि जयपुर में इस गिरोह द्वारा ऑफिस बना रखा है, जहां पर उनके पास कई छोटे-छोटे सिम बॉक्स है। जिनमें यह एक साथ कई मोबाइल सिम लगा उसे एक्टिव करते है। सिम बॉक्स अलग-अलग कैटेगरी के हैं। किसी में 30, किसी में 40 और उससे ज्यादा भी सिम लगती है। जयपुर में उनके ऑफिस संचालित करने के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।

दुबई में साइबर ठगी का कॉल सेंटर चल रहा है अभिषेक

इस गिरोह के सरगना अभिषेक ने दुबई में कहीं एक कॉल सेंटर बनाया है। सिम बॉक्स में भारतीय नंबर की इन सिमों को इंसर्ट करने पर यह एक्टिव हो जाती है। इसके बाद दुबई में कॉल सेंटर चल रहा अभिषेक विभिन्न गेमिंग एप और अन्य तरीकों से साइबर ठगी करता है।

और भी कई फर्जी सिम होने का है अंदेशा

आरोपी से पूछताछ में यह भी सामने आया कि इनके गिरोह में जयपुर के शास्त्री नगर निवासी योगेन्द्र खिंची उर्फ रोनी उर्फ रवि, रोकी, पंजाब निवासी गुरु, हनुमानगढ जंक्शन निवासी इंद्र व जतिन व हरमीत सिंह भी काम करते है। आरोपी ने इनके पास और भी कई फर्जी सिम होना बताया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड प्राप्त कर उनके नेटवर्क के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में की गई । इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा की विशेष भूमिका सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, एएसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल महेश, महावीर, देवेंद्र सिंह, गंगाराम, जितेंद्र, गोपाल धाबाई, विजय सिंह एवं चालक दिनेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्रवाई में थाना वैशाली नगर से एएसआई माल सिंह, कांस्टेबल भंवरलाल, जय किशन, विक्रम सिंह व सरदार सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here