अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 9 मार्च को जयपुर में

0
154
24 couples became companions in mass marriage ceremony ​
24 couples became companions in mass marriage ceremony ​

जयपुर। गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान युवा प्रदेश का 18वां अंतरराष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 9 मार्च को भगवान परशुराम भवन सेक्टर -4 विद्याधर नगर में आयोजित किया जाएगा। गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज ने बताया कि महासभा के तत्वावधान में 18वां अंतरराष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 9 मार्च को भगवान परशुराम भवन सेक्टर 4 विद्याधर नगर जयपुर में आयोजित किया जा रहा है अभिभावक अपने पुत्र पुत्री के लिए सुयोग्य वर वधू की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह सम्मेलन सदुपयोगी है।

अब तक समाज के 50 हजार से अधिक परिवारों को इसका लाभ प्राप्त हो चुका है देश-विदेश के उच्च शिक्षित, डॉक्टर,इंजीनियर उच्च सरकारी सेवा में सेवारत वकील सीए सीएस व प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त युवक युवती के साथ व्यापारिक जगत में कार्य करने वाले एवं ग्रामीण परिवेश के युवक युवती को भी इसमें स्थान दिया जाता है। पंकज पचलंगिया ने बताया बायोडाटा को परिचय सम्मेलन की पुस्तिका युगल दर्पण में प्रकाशित किया जाता है।

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है। फॉर्म परशुराम भवन विद्याधर नगर सेक्टर 4 में जमा किए जा रहे हैं । अब तक समाज के 1000 से अधिक बायोडाटा समाज को प्राप्त हो चुके हैं।परिचय सम्मेलन का फॉर्म राजस्थान के सभी जिला एवं तहसील इकाइयों के पास उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here