अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार देंगे कृष्ण जन्माष्टमी पर संगीतमय नृत्य की प्रस्तुति

0
334
Internationally renowned folk artists will present musical dance on Krishna Janmashtami
Internationally renowned folk artists will present musical dance on Krishna Janmashtami

जयपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लोहागढ़ विकास परिषद के तत्वावधान में भारतीय कला संस्थान के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार परिषद के बेनर तले श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण की जन्म लीला जन्मोत्सव और राधा किशोरी द्वारा श्रृंगार दर्शन लीला की नृत्य संगीतमय प्रस्तुति देंगे। बताया जा रहा है कि दुर्गापुरा स्थित कृषि प्रबंधन संस्थान के सभागार में 25 अगस्त को शाम 4 बजे बाल गोपाल माखन चोर, उसके बाद कृष्ण लीला के प्रसंग पर आधारित कई संस्थानों के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ महारास का भी आयोजन होगा।

मयूर नृत्य,ब्रज रसिया और फूलों की होली का होगा मंचन

संस्थान के निदेशक अशोक शर्मा ने बताया इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्रज संस्कृति की छटा बिखरते हुए लोक कलाकार बाल गोपाल की जल क्रीडा,गोपिकाओं से दही माखन की लूट, शरद पूर्णिमा की अर्धरात्रि में श्री कृष्ण की महारास लीलाओं की आकर्षण प्रस्तुति का प्रदर्शन करेंगे। इसी के साथ मयूर नृत्य, ब्रज रसिया के साथ फूलों की होली का मंचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन में गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

लोक कलाकार राजस्थान दिवस के अलावा कई देशों ने दिखा चुके है कला का हुनर

कार्यक्रम संयोजक गोपाल गुप्ता ने बताया संस्थान के लोक कलाकार राजस्थान दिवस समारोह के अलावा यूरोप,लंदन,अमेरिका और सिंगापुर जैसे दो दर्जन से अधिक देशों में अपनी लोक कला का हुनर दिखा चुके है। श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर ब्रज कला संस्कृति को नए अंदाज में प्रस्तुत करने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here