बंद फ्लैटों में नकबजनी की वारदात करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

0
445
Interstate gang involved in vandalism in closed flats busted
Interstate gang involved in vandalism in closed flats busted

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने बंद फ्लैट में नकबजनी की वारदात करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के दो बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से नकबजनी का सामान सहित वारदात में प्रयुक्त एक वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह दिल्ली से जयपुर आकर बंद फ्लैटों की रैकी कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। फिलहाल बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने बंद फ्लैट में नकबजनी की वारदात करने वाली अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के ताज मोहम्मद निवासी मंडाली जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश) और रहीसुदीस उर्फ रईस निवासी गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ हाल मेडिकल जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि नकबजनी की वारदात करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के लोग दिल्ली, मेरठ से चौपहिया वाहन से जयपुर आते है तथा जयपुर में बंद फ्लेटों में नकबजनी की वारदात करते है।

नकबजनी की वारदात करने वाली गैंग दिल्ली, यूपी,मेरठ आदि राज्यों में नकबजनी की वारदात करते हैं। वारदात के बाद मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्ड खत्म करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर साथ ले जाते है। वारदात करने के बाद गैंग घुमावदार रास्तों से होते हुए शहर से बाहर निकल कर अपने सुरक्षित स्थानों पर चले जाते है। उनके पास से नकबजनी का सामान सहित वारदात में प्रयुक्त एक वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here