अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गैंग का पर्दाफाश, 22 लाख के 31 महंगे मोबाइल बरामद

0
84

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की स्पेशल टीम (सीएसटी) और बजाज नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह के तीन बदमाशों को धर—दबोचा है। जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने उनके पास से 22 लाख रुपए मूल्य के 31 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभीजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी और बजाज नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह के सूरज महतो (30) और शेख सोबराती (30) को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित तेलमारी जिला साहिबगंज (झारखंड)के रहने वाले है।

इसके अलावा इस वारदात में शामिल एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बाहरी राज्यों से जयपुर आकर भीड़भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर मोबाइल छीनने व चोरी करने की वारदात करते थे। चोरी किए गए मोबाइल संगठित गिरोह के अन्य सदस्यों के माध्यम से बाहर भेजे जाते थे। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

इस पुलिस टीम का योगदान

इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक सज्जन सिंह, रतन सिंह, सुनील कुमार, महेश शर्मा, एएसआई संदीप बसेरा, एएसआई कमल डागर, हेड कांस्टेबल रामकिशन, कांस्टेबल कुमेर, धर्मेंद्र, मनोज, नवरत्न, कृष्ण पाल, ओमप्रकाश, विजेश, संदीप, रामदयाल, ललित, शिवराज, महेंद्र, रामावतार, अजय चालक, कांस्टेबल भंवर सिंह, सहित सीएसटी कार्यालय व थाना बजाज नगर (पूर्व) की संयुक्त टीम शामिल रही। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों व नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here