जयपुर। डिग्गी कल्याण जी की 60वीं विशाल लक्खी पदयात्रा के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर पदयात्रा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें कल्याण जी महाराज का चित्र और दुपट्टा भेंट किया। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को 31 जुलाई, बुधवार को सुबह 9 बजे ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से केसरिया ध्वज दिखाकर पदयात्रा को रवाना करने के लिए आमंत्रण दिया।
उल्लेखनीय है कि यह पदयात्रा डिग्गी कल्याण जी के प्रति श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, जिसमें एक लाख से अधिक की संख्या में श्रद्धालु हर वर्ष भाग लेते हैं। उधर, सोमवार को गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को पदयात्रा का निमंत्रण भी दिया गया।