श्री अग्रवाल जयंती महोत्सव के लिए मोती डूंगरी गणेश जी को निमंत्रण

0
182
Invitation to Moti Dungri Ganesh Ji for Shri Agrawal Jayanti Festival
Invitation to Moti Dungri Ganesh Ji for Shri Agrawal Jayanti Festival

जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव-2025 इस बार 22 सितम्बर को धूमधाम से मनाएगा। इस आयोजन की सफलता के लिए शुक्रवार को समिति अध्यक्ष के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अग्रवाल भाड़े वाले के नेतृत्व में मोती डूंगरी गणेषजी को निमंत्रण देकर पूजा-अर्चना कर आयोजन के लिए सफलता की कामना की। इस अवसर पर प्रख्यात कथावाचक प्रिया शरण महाराज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इसके अलावा जयंती समारोह के मुख्य संयोजक सुभाष मेड वाले, कैलाश सिपुरिया, श्याम बैंक वाले, राम अवतार गोयल, महिला संयोजिका गौरी मोदी (अग्रवाल),मीता अग्रवाल,अनीता गोयल,मृदुला बंसल, ज्योति अग्रवाल,रानू अग्रवाल, पुष्पेंद्र गुप्ता,राजेंद्र प्रसाद सिंघल, राम अवतार अग्रवाल, गोनेर रोड,राम नारायण गर्ग जामडोली, दीपक कुमार अग्रवाल थावरिया, राधेश्याम अग्रवाल,सूर्यप्रकाश एडवोकेट,शैलेश अगवाल,सुशील भूत एवं अन्य अग्र बंधु साथ रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष भाड़ेवाला ने बताया कि इस बार जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर जोरों पर चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here