ऑपरेशन सिंदूर में उत्कृष्ट सहयोग के लिए आईपीएस अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसेफ सम्मानित

0
40
IPS officer Biju George Joseph honored for outstanding cooperation in Operation Sindoor.
IPS officer Biju George Joseph honored for outstanding cooperation in Operation Sindoor.

जयपुर। एयर मार्शल नागेश कपूर, एओसी-इन-सी (एस डब्लू ए सी) ने एयर फोर्स स्टेशन जयपुर में आयोजित एक विशेष समारोह में भारतीय वायुसेना प्रमुख की ओर से दी जाने वाली प्रशस्ति बीजू जॉर्ज जोसेफ (आईपीएस) को प्रदान की गई। यह सम्मान उन्हें ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान दिए गए उनके सतत, सक्रिय एवं महत्वपूर्ण सहयोग के लिए प्रदान किया गया।

समारोह के दौरान एयर मार्शल कपूर ने ऑपरेशन सिंदूर में जोसेफ के नेतृत्व, त्वरित समन्वय और सुरक्षा प्रबंधन से अभियान को सफल बनाने में मिले सहयोग तथा विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और संवेदनशील परिस्थितियों में उनकी प्रभावी निर्णय क्षमता की सराहना की।

एयर फोर्स स्टेशन जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, राज्य पुलिस के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here