“ब्रेन स्ट्रोक – नूरोइंटरवेन्शन – रिवोल्युशन इन सेविंग लाइव्स” थीम पर हुआ आईएसएनआर मिड टर्म सीएमई का आयोजन

0
240
ISNR Mid Term CME organized on the theme
ISNR Mid Term CME organized on the theme "Brain Stroke - Neurointervention - Revolution in Saving Lives"

जयपुर। “ब्रेन स्ट्रोक – नूरोइंटरवेन्शन – रिवोल्युशन इन सेविंग लाइव्स” थीम पर एनएचबीएच अस्पताल द्वारा निम्स अस्पताल के तत्वावधान से आईएसएनआर मिड टर्म सीएमई का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर के कुछ प्रमुख इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट ने हिस्सा लिया। इस दौरान देशभर के नमी डॉक्टर्स मौजूद रहे जिन्होंने ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन हैमरेज और न्यूरो से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

इस मौके पर इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ. निखिल बंसल को सम्मानित किया गया। बातचीत के दौरान बंसल ने कहा कि इस सम्मेलन ने विशेष रूप से युवा डॉक्टरों के लिए ज्ञान बढ़ाने के उत्साह को पूरा करने का एक अमूल्य शैक्षिक अवसर प्रदान किया। प्रमुख चर्चाओं में ब्रेन स्ट्रोक के कारणों और रोकथाम पर जोर दिया गया। विशेष रूप से इस्केमिक स्ट्रोक पर, जहां दिल में बने रक्त के थक्के मस्तिष्क तक पहुंचते हैं। अन्य महत्वपूर्ण कारणों में रक्त प्रवाह अवरोधन और वसा संचय भी शामिल थे।

इस कार्यक्रम ने ब्रेन स्ट्रोक के प्रबंधन में प्रारंभिक पहचान और इंटरवेंशन के महत्व पर जोर दिया। जिसमें न्यूरोइंटरवेंशनल रेडियोलॉजी में नवीनतम तकनीकों और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया गया। उपस्थित लोगों ने स्ट्रोक के कारणों, उपचार व बचाव के तरीको पर बात की गई। साथ ही मौजूद लोगो ने इन जानलेवा घटनाओं के इलाज और रोकथाम के लिए विकसित किए जा रहे नवीन दृष्टिकोणों की व्यापक समझ प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here