भगवान शिव के मंदिर को नोटिस देना जेडीए अधिकारी को पड़ा भारी

0
176

जयपुर। राजधानी जयपुर के वैशाली नगर में अतिक्रमण को लेकर भगवान शिव के मंदिर को नोटिस देना जेडीए के अधिकारी को भारी पड़ा। जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दखल के बाद शुक्रवार को जेडीए ने अपने प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार पूनिया को निलंबित कर दिया। सरकार ने पूनिया के कृत्य को राजकाज में जानबूझकर घोर लापरवाही मानते हुए निलंबन आदेश दिया।

गौरतलब है कि वैशाली नगर स्थित गांधी पथ सड़क को चौड़ा करने के लिए जेडीए ने मकान और दुकानों के साथ अतिक्रमण मानते हुए भगवान शिव के एक मंदिर को भी नोटिस जारी कर दिया था। जेडीए अधिकारी ने नोटिस सीधे भगवान शिव मंदिर के नाम से मंदिर की दीवार पर चस्पा कर सात दिन में जवाब मांगा गया। इस मामले ओर स्थानीय निवासियों ने आवाज उठाई और इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने मामले की जानकारी ली। इसमें पाया कि अधिकारी का कृत्य राजकाज में जानबूझकर बरती घोर लापरवाही है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जेडीए के प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार पूनिया को निलंबित किया।

जेडीए सचिव निशान्त जैन ने आदेश में कहा कि राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित पुलिस निरीक्षक (प्रवर्तन अधिकारी) अरुण कुमार पूनिया को तुरंत निलंबित किया जाता है। निलंबन काल में पूनिया का मुख्यालय कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) राजस्थान जयपुर रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here