इसुजु मोटर्स इंडिया पूरे भारत में शुरू करेगा ‘इसुजु आई-केयर प्री-समर कैम्प’

0
494
Isuzu Motors India to launch ‘Isuzu I-Care Pre-Summer Camp’ across India
Isuzu Motors India to launch ‘Isuzu I-Care Pre-Summer Camp’ across India

जयपुर। सबसे बेहतर सर्विस और स्वामित्व का अनुभव देने की इसुजु की प्रतिबद्धता को पुष्ट करने के अपने प्रयास में इसुजु मोटर्स इंडिया पूरे देश में ‘इसुजु आई-केयर प्री-समर कैम्प आयोजित करेगा। यह कैम्प कंपनी की इसुजु डी-मैक्स पिक-अप्स और एसयूवी रेंज के लिये है। इस सर्विस कैम्प का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतरीन लाभ और देशभर में इस मौसम में परेशानी-मुक्त ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करने के लिये प्रीवेंटिव मेंटेनेंस चेक्स प्रदान करना है। 19 मार्च से 24 मार्च के बीच ‘इसुजु केयर’ की एक पहल, प्री समर कैम्प का आयोजन इसुजु के सभी अधिकृत डीलर सर्विस आउटलेट्स पर किया जायेगा। इस अवधि के दौरान, ग्राहक अपने वाहनों के लिये विशेष ऑफर्स और लाभ भी ले सकते हैं।

यह प्री-समर कैम्प अहमदाबाद, बारामूला, बेंगलुरु, बिमावरम, भुज, भुवनेश्वर, कैलिकट, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली, दीमापुर, दुर्गापुर, गांधीधाम, गोरखपुर, गुरुग्राम, गुवाहाटी, हैदराबाद (कुकटपल्ली और एल.बी.नगर), इंदौर, जयपुर, जयगांव, जालंधर, जम्मू, जोधपुर, कोच्चि, कोलकाता, कोल्हापुर, कुरनूल, लेह, लखनऊ, मदुरै, मंडी, मैंगलोर, मेहसाणा, मोहाली, मुंबई, नवी मुंबई, नागपुर, नासिक, नेल्लोर, नोएडा, पुणे, रायपुर, राजमुंदरी, राजकोट, सिलीगुड़ी, सूरत, तिरूपति, त्रिवेन्द्रम, त्रिची, वडोदरा, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में स्थित इसुजु की सभी अधिकृत सर्विस फैसिलिटी पर आयोजित किया जायेगा। सर्विस बुकिंग के लिये ग्राहक नजदीकी इसुजु डीलर आउटलेट पर कॉल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here