विरासत को सहेजना हम सभी का काम:विधायक भाटी

0
202
It is the duty of all of us to preserve heritage: MLA Bhati
It is the duty of all of us to preserve heritage: MLA Bhati

जयपुर। बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रविंद्र सिंह भाटी रविवार को आईटीसी राजपूताना में चल रही जयपुर हेरिटेज फोटो प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विरासत को सहेजना हम सभी का काम है। साथ ही कहा कि बाड़मेर धोरों की धरती है। वहां पर आकर फोटोग्राफर्स को फोटो क्लिक कर वहां की विरासत को अपने कैमरों में कैद करना चाहिए ताकि पूरी देश—दुनिया बाड़मेर से रूबरू हो सके।

दरअसल जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जीबिशन के तीसरे सीजन का होटल आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में दो दिन पहले आगाज हुआ था। यह प्रदर्शनी 23 नवंबर तक चलेगी। रविवार को अवकाश के दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने जयपुर की विरासत को देखा। इस एग्जीबिशन में पुराने और नए जयपुर की तस्वीरें दिखाई जा रही है।

जयपुर के विंटेज तस्वीरों में पहली बार मोती डूंगरी गणेश मंदिर का पुराना स्वरूप, खोले के हनुमानजी, गोविंद देव मंदिर, ताड़केश्वर मंदिर, जयपुर शहर की पुरानी चौपड़ का स्वरूप देखकर लोग अभिभूत हो रहे हैं। कार्यक्रम की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया की इस एग्जीबिशन का उद्देश्य जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर की संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाना है। एग्जीबिशन में पर्यटन विभाग के उपनिदेशक दलीप सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here