भांकरोटा गैस टैंकर त्रासदी में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण: हनुमान बेनीवाल

0
117

जयपुर/दिल्ली। दिसंबर 2024 में जयपुर के समीप भांकरोटा में हुई गैस टैंकर त्रासदी को लेकर लोकसभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। बेनीवाल ने लोकसभा में इस हादसे की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रश्न पूछा, जिसका लिखित उत्तर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने दिया।

सरकार की ओर से दिए गए जवाब में बताया गया कि 20 दिसंबर 2024 को जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा में बीपीसीएल के एलपीजी टैंकर द्वारा यू-टर्न लेने के प्रयास के दौरान एक ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे एलपीजी का रिसाव हुआ और यह गंभीर हादसा घटित हुआ।

राज्य मंत्री ने यह भी बताया कि मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए विस्तृत जांच और सुरक्षा नियमों के प्रभावी पालन पर जोर दिया है। हादसे से जुड़े प्रकरण में जयपुर महानगर द्वितीय के अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चालान प्रस्तुत किया जा चुका है।

राजस्थान सरकार के अनुसार सड़क, यातायात शिक्षा संस्थान द्वारा संबंधित सड़क प्राधिकरण, संविदाकारों, परामर्शदाताओं और रियायत कर्ताओं के विरुद्ध मोटर वाहन नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 193(9) के तहत आगे की जांच प्रारंभ की गई है।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इतने बड़े हादसे को एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच के नाम पर केवल औपचारिकताएं निभाई जा रही हैं और अब तक किसी को दोषी ठहराया ही नहीं गया।

बेनीवाल ने कहा कि यदि सरकार की मंशा मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने की होती, तो राष्ट्रीय राजमार्ग के जिम्मेदार अधिकारियों और टैंकर को सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी करने वाली फर्म के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उन्होंने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी त्रासदी को केवल एक दुर्घटना बताकर और किसी को दोषी न ठहराकर मामले को समाप्त करना भाजपा सरकार की नीति और नीयत पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here