जय बाबा अमरनाथ बर्फानी यात्रा का पोस्टर विमोचन

0
242

जयपुर। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी यात्रा प्रदोष सेवा समिति की 14 वी अमरनाथ यात्रा 23 जून को गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर से रवाना होगी। सेवा समिति के अध्यक्ष सुमित बंसल ने बताया कि अमरनाथ यात्रा को लेकर आज मोती डूंगरी गणेश मंदिर में समिति के पदाधिकारी ने प्रथम पूज्य की पूजा अर्चना कर निमंत्रण दिया।

ज्योतिषाचार्य पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में यात्रा के पोस्टर का विमोचन हुआ। 23 जून को श्रद्धालु भोले की बारात सजाकर बैंड वादन और भोलेनाथ के जयकारों के साथ साधु संतों के सानिध्य में उनका आशीर्वाद लेकर गलता गेट से रवाना होगे। यात्रा मे दो बसे छोटी गाड़िया खाने पीने का सामान लेकर यात्रा के साथ चलेगी।

श्रद्धालु प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश जी का आशीर्वाद लेते हुए सालासर बालाजी इच्छापूर्ण माताजी स्वर्ण मंदिर अमृतसर जम्मू वैष्णो माता ज्वाला देवी शिव खोड़ी बाबा अमरनाथ के दर्शन कर वापसी में हरिद्वार मे गंगा स्नान करने के पश्चात 13 दिवसीय यात्रा का जयपुर मे आकर समापन होगा। पोस्टर विमोचन के मौके पर मुकेश शर्मा नीतीश चतुर्वेदी रामबाबू बढ़ाया रविंद्र पारीक नवल शर्मा अमरचंद जगदीशन जैन रुचि बंसल अंजू बड़ाया संतोष माया शर्मा जागृति पारीक महिला मंडल मौजूद रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here