जैन यूनिवर्सिटी बना ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी-इंटर जोनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का चैंपियन

0
311
Jain University becomes champion of All India University-Inter Zonal Basketball Championship
Jain University becomes champion of All India University-Inter Zonal Basketball Championship

जयपुर । मणिपाल युनिवर्सिटी जयपुर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी-इंटर जोनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में नया राष्ट्रीय चैंपियन बना जैन यूनिवर्सिटी बैंगालुरु। एक रोमांचक मैच में जैन यूनिवर्सिटी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर को 22 अंकों से हराया । लेकिन इस टूर्नामेंट में राजस्थान यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी महावीर ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।

सेमी-फाइनल में एक कड़े टक्कर के बाद जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर और राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर ने 14 और 6 अंकों से जीत हासिल की। तीसरे स्थान के लिये मैच पंजाब यूनिवर्सिटी और मद्रास विश्वविद्यालय, तमिलनाडु के बीच था जिसमें पंजाब विश्वविद्यालय ने केवल 4 अंकों से जीत हासिल की।

अंतिम चरण में दर्शकों ने जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर और राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के बीच एक कठिन प्रतियोगिता का आनन्द लिया। इस मैच में जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर ने 22 अंकों से जीत हासिल की।
मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के कोर्ट्स में मैच देखने के लिए भारी संख्या में लोग नजर आये, जिसमें डॉ. दौलत सिंह चौहान, प्रो-चांसलर, आईटीएम ग्वालियर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

गेस्ट्स ऑफ आनर में शामिल थे श्री राम कुमार गहलावत, अंतरराष्ट्रीय कोच, बास्केटबॉल और श्री देवेश नायर, स्पोर्ट्स इंस्पेक्टर, नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे, जयपुर। ए.आई.यू. ऑब्जर्वर, डॉ सुमन शर्मा और एमयूजे के खेल निदेशक डा. रीना पुनियां भी फाइनल्स में मौजूद थे। उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम जोन से जोनल स्तर पर विजयी होकर कूल 16 टीम इस टूर्नामेंट में शामिल हुए थे। जनवरी 9 से 12 तक ये टूर्नामेंट चली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here