जयप्रदीप वासुदेवन बने काइनेटिक ग्रीन के 2-व्‍हीलर बिजनेस के प्रेसिडेंट

0
61
Jaipradeep Vasudevan appointed President of Kinetic Green's 2-wheeler business
Jaipradeep Vasudevan appointed President of Kinetic Green's 2-wheeler business

पुणे। काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड, भारत में इलेक्ट्रिक टूऔ रथ्री-व्हीलर्स बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी, ने जयप्रदीप वासुदेवन को अपने इलेक्ट्रिकटू-व्हीलर बिजनेस का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है।

जयप्रदीप को ऑटोमोबाइल उद्योग में 25 से अधिक वर्षों का शानदार अनुभव है। वे इस इंडस्‍ट्री में रणनीतिक नेतृत्व, व्यवसाय विकास, संगठन विकास और वाणिज्यिक संचालन में अपनी विशेषज्ञता लेकर आयेंगे, जो विभिन्न ऑटोमोटिव ओईएम औ रभूमिकाओं में फैली हुई है।

जयप्रदीप इंडस्‍ट्री में “जेपी” के नाम से मशहूर हैं और वे काइनेटिक ग्रीन में ऐसे महत्वपूर्ण समय में शामिल हो रहे हैं, जब कंपनी अपने टू-व्हीलर बिजनेस को और बढ़ाने के लिए तैयार है। वे आगामी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, जिसमें इस साल के अंत में लॉन्च होने वाला तकनीक से लैसहाई-पावर इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है, को बाजार में लाने की रणनीति का नेतृत्व करेंगे। साथ ही काइनेटिक ग्रीन के ई-लूना और अन्य मौजूदा टू व्‍हीलर प्रोडक्‍ट्स की बिक्री को बढ़ाएंगे।

जयप्रदीप उर्फ जेपी देशभर में ब्रांड की उपस्थिति और ग्राहक अनुभव को और बेहतर करने के लिए काइनेटिक ग्रीन के डीलरशिप नेटवर्क को मजबूत करने का काम करेंगे।

टीम में उनका स्वागत करते हुए, काइनेटिक ग्रीन की फाउंडर और सीईओ, सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा: “हम अपने सफर के इस महत्वपूर्ण बदलाव के समय जेपी को काइनेटिक ग्रीन में शामिल करके बहुत खुश हैं। जैसे-जैसे हम अपनी नेतृत्व टीम को मजबूत कर रहे हैं, उनका व्यापक अनुभव, उद्योग की गहरी समझ, ग्राहक-केंद्रित सोच और सटीक कार्यान्वयन बहुत कीमती होगा। जेपी के नेतृत्व में हमारे टू-व्हीलर बिजनेस के साथ, हम अपने उत्पादों की ताकत और प्रभाव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमें भरोसा है कि हम भारत के निजी इलेक्ट्रिक क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभरेंगे।”

इस नई भूमिका के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए, जयप्रदीप ने कहा, “मैं काइनेटिक ग्रीन में शामिल होकर और इसके इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिजनेस का नेतृत्व करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। काइनेटिक ग्रीन ब्रांड की शानदार विरासत है और यह आज भी भारत के आम लोगों के लिए पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक समाधानों की विविध रेंज के जरिए महत्वपूर्ण बना हुआ है। मैं ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यान देकर, बेहतर वितरण चैनलों और ग्राहकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के जरिए कंपनी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर व्यवसाय को तेजी से बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ, साथ ही नेट-जीरो भारत के लक्ष्य में सकारात्मक योगदान देने के लिए भी तत्‍पर हूं।”

जेपी ने रॉयल एनफील्ड में 15 साल काम किया, जहाँ उन्होंने इंडिया बिजनेस हेड के रूप में कंपनी के विकास को आकार देने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने देशभर में नेटवर्क का विस्तार किया और नए रिटेल तरीकों को शुरू किया, जिससे बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और बाजार में हिस्सेदारी भी बढ़ी। इससे पहले, उन्होंने हिंदुस्तान मोटर्स और टीएएफई में नेतृत्व की भूमिकाएँ निभाईं, जिससे ऑटोमोटिव क्षेत्र में उनकी मजबूत नींव बनी। हाल ही में, जेपी ने रैपटी, एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्टार्टअप, में चीफ बिजनेस ऑफिसर के रूप में काम किया, जहाँ उन्होंने अपने रणनीतिक प्रयासों से ब्रांड को टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी खास जगह बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here