July 27, 2024, 6:48 am
spot_imgspot_img

जयपुर एयरपोर्ट को फिर मिली  बम से उड़ाने की धमकी, ऑफिशियल मेल पर बदमाश ने भेजा ई मेल 

जयपुर। एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है। मेल मिलने के बाद प्रशासन में हडकम्प मच गया। आनन फानन में पूरे एयरपोर्ट परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इस पर एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस पूरे मामले को लेकर जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले की जांच साइबर टीम भी कर रही है।व 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट की ऑफिशियल मेल आईडी पर शुक्रवार दोपहर ई-मेल के जरिए अज्ञात व्यक्ति ने एयरपोर्ट को बम से उडाने की  धमकी दी। साथ ही लिखा- मैं बेंगलुरु में बैठा हूं, पकड़ सको तो पकड़ लो। इसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षा जवानों के साथ ही बम निरोधक दस्ते की टीम ने एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया है। दोपहर में यात्रियों को फीडबैक के लिए दी गई आईडी पर मेल आया था। इसमें खुद को बेंगलुरु का होने की बात लिखी है। मेल में आरोपी ने एयरपोर्ट के एंट्रेंस गेट को बम रखे होने की धमकी दी।

इसके बाद डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते और एयरपोर्ट की सभी सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर जांच शुरू की। लगभग डेढ़ घंटे की जांच में एयरपोर्ट एरिया में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। अब एयरपोर्ट थाना पुलिस को इस पूरे मामले की शिकायत की जाएगी। ताकि धमकी भरा ईमेल करने वाले व्यक्ति को पकड़ा जा सके। मामले में एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज करवा दिया गया है।

एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस को एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के गेट पर बैग में बम रखे होने की सूचना दी गई। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ऑफिशियल ई-मेल पर राजेश नाम के व्यक्ति ने धमकी भरा मेल भेजा था। मेल में लिखा था कि जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 गेट पर काले रंग के बैग में बम रखा हुआ है। 

5 महीने में तीसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर एयरपोर्ट को पिछले 5 महीने में आज तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इससे पहले इसी साल 16 फरवरी और पिछले साल 27 दिसंबर के दिन एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली चुकी है। हर बार आरोपी द्वारा ऑफिशियल कस्टमर केयर आईडी पर ईमेल के जरिये ही धमकी दी जाती ह। लेकिन जांच में सुरक्षा एजेंसी और पुलिस को कोई संदिग्ध सामान नहीं मिलता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles