जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल से शनिवार सुबह दो बंदियों के फरार होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक फरार बंदी को पकड लिया गया है। जिसे लाल कोठी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है और वहीं अन्य दुसरा बंदी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिसकी भी संभावित ठिकानों पर दबिश मारी जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर पूर्व और मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां जयपुर सेंट्रल जेल से भागे एक कैदी अनस को पकड़ा। जो पुलिस से बचकर भागने के दौरान उसके सिर पर चोट लगी है और वहीं दूसरा कैदी नवल किशोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिसकी तलाश में पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
सात जेल प्रहरियों को किया गया निलंबित
वहीं जयपुर सेंट्रल जेल से दो कैदियों के फरार होने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। जहां शुरुआती जांच में सात जेल प्रहरियों की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इनमें दो मुख्य जेल प्रहरी भी शामिल हैं। डीजी जेल गोविंद गुप्ता के अनुमोदन पर एडीजी जेल रूपिंदर सिंह ने मुख्य जेल प्रहरी रेखा लखेरा ,प्रहरी अनिता जाजोरिया, मनोज कुमार मीणा , धर्मवीर गुर्जर , रतन सिंह राठौड़ , मनोज वर्मा , माया जाट को निलंबन कालीन मुख्यावास कार्यालय उप महानिरीक्षक कारागार रेंज, जोधपुर एवं निलंबन कालीन मुख्यावास कार्यालय उप महानिरीक्षक कारागार रेंज, उदयपुर किया गया है।
दरअसल शुक्रवार—शनिवार की रात्रिकालीन शिफ्ट में इन प्रहरियों की अलग-अलग प्वॉइंट्स पर ड्यूटी थी। लेकिन गश्त के दौरान हुई लापरवाही का फायदा उठाकर दो कैदी जेल से भाग निकले थे। डीआईजी जेल के स्तर पर जांच कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी विस्तृत जांच कर जिम्मेदारों पर आगे की कार्रवाई तय करेगी।
जेल सुरक्षा में तैनात आरएसी के तीन कांस्टेबल निलंबित
जयपुर सेंट्रल जेल से शनिवार सुबह दो बंदियों के फरार होने के मामले में कार्यालय कमांडेंट 13 वीं बटालियन आरएसी (जेल सुरक्षा)चैनपुरा जयपुर के कमांडेंट चन्द्र पुरोहित ने लापरवाही बरतने के मामले में कार्रवाई करते हुए ए कंपनी 13वीं बटालियन आरएसी (जेल सुरक्षा ) केंद्रीय कारागृह-जयपुर में तैनात आरएसी कांस्टेबल ताराचंद,अशोक कुमार और सुभाष चंद को निलंबित किया गया है।
गौरतलब है कि जयपुर जेल से दो कैदी शनिवार सुबह रबर पाइप की मदद से 27 फुट ऊंची दीवार और करंट वाले तार को फांदकर फरार हो गए थे। दोनों चोरी के आरोप में सजा काट रहे थे जिनकी पहचान नवल किशोर महावर और अनस कुमार के रूप में हुई है। जिसमें से एक बंदी अनस कुमार को पकड लिया गया है।