जयपुर क्रिश्चियन फैलोशिप ने किया क्रिसमस रैली का भव्य आयोजन

0
132
Jaipur Christian Fellowship organized a grand Christmas rally
Jaipur Christian Fellowship organized a grand Christmas rally

जयपुर। जयपुर क्रिश्चियन फैलोशिप (जेसीएफ) के तत्वावधान में साल की भांति 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर इस वर्ष भी क्रिसमस रैली का भव्य आयोजन किया गया।

फैलोशिप के सचिव जसटिन बौनीफेस ने बताया कि क्रिसमस रैली का नेतृत्व कैथोलिक डायोसिस ऑफ जयपुर के बिशप जोजफ कल्लाकरल एवं फैलोशिप के अध्यक्ष डॉ. जॉन मैथ्यू ने किया। इस रैली का शुभारंभ रविवार दोपहर ढाई बजे सेंट जेवियर स्कूल, सी स्कीम जयपुर से किया गया।

रैली सेंट जेवियर स्कूल के गेट से प्रारंभ होकर अजमेरी गेट,त्रिपोलिया गेट, चौड़ा रास्ता,भगवान दास रोड से होते ही पांच बत्ती से अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार स्लिप लाइन में होते हुए एमजीडी स्कूल की ओर निकाली गई। जिसके पश्चात एमडीजी स्कूल के पास स्थित चर्च के पास वाले गेट से होते हुए छोटी चौपड़,न्यू गेट,अजमेरी गेट की ओर होते हुए त्रिपोलिया बाजार,यादगार के सामने से होते हुए अशोक मार्ग सेंट जेवियर स्कूल में प्रवेश किया।

किशनपोल बाजार स्लिप लेन से एम.जी.डी. स्कूल की ओर मार्ग पर स्थित चर्च के पास वाले गेट से। छोटी चौपड न्यू गेट अजमेरी गेट की ओर त्रिपोलिया बाजार यादगार के सामने से अशोक मार्ग सेंट जेवियर स्कूल में प्रवेश किया। इस भव्य रैली में जयपुर शहर के समस्त प्रमुख चर्च के सदस्य बड़ी संख्या में अति उत्साह के साथ पैदल चले।

लोग प्रभु यीशू के जन्म के गीत गा रहे थे और हाथ में प्रभु यीशू के संदेश की तख्तीया लिये हुए थे। साथ में करीब 8-10 ट्रैक्टर-ट्रॉली, टैम्पों पर प्रभु यीशू के जन्म की झांकिया सजाई गई । रैली सांय साढ़े 5 बजे पुनः सेंट जेवियर स्कूल, सी-स्कीम, पर समाप्त हुई। रैली के पश्चात सेंट जैवियर स्कूल, प्रागण में धन्यवाद प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ।

सभा का संचालन नीलम चौपड़ा ने किया। फादर नेल्सन ने समस्त कार्यक्रम का संयोजन किया। पादरी अनिल कोटेड ने प्रभु यीशु के जन्म का बाइबल प्रवचन दिया और प्रदेश एवं देश की खुशहाली के लिए विशेष प्रार्थना की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here