जयपुर कॉमिक कॉन: आज कॉमेडी, संगीत और कोस्प्ले की रहेगी धूम

0
131

जयपुर। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी), सीतापुरा में चल रहे राजस्थान डिजिफेस्ट–टीआईई ग्लोबल समिट 2026 के तहत आयोजित जयपुर कॉमिक कॉन के दूसरे दिन सोमवार को पॉप कल्चर का रंगीन उत्सव सजेगा। कार्यक्रम में कॉमेडी, लाइव म्यूजिक, स्ट्रीट कल्चर और कोस्प्ले आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

कॉमिक कॉन युवाओं और क्रिएटिव इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों को मंच देने वाला प्रमुख प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। सोमवार को मेन स्टेज पर पूरे दिन दर्शक-केंद्रित प्रस्तुतियां और इंटरैक्टिव सेशन आयोजित होंगे।

स्ट्रीट म्यूजिक से कॉमेडी तक

दोपहर 3:30 बजे ‘कॉमिक कॉन ज्यूकबॉक्स: स्ट्रीट पल्स’ में किल स्विच द्वारा समकालीन स्ट्रीट और अर्बन म्यूज़िक की लाइव प्रस्तुति होगी।
दोपहर 4 बजे कॉमेडी शोकेस में स्टैंड-अप कॉमेडियन अपूर्व गुप्ता रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े हास्य किस्सों के साथ दर्शकों को गुदगुदाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय रंग और कोस्प्ले का जलवा

शाम 5 बजे अंतरराष्ट्रीय कलाकार सेलिंडी मताहारी संगीत और विज़ुअल एलिमेंट्स के साथ लाइव परफॉर्मेंस देंगी।
शाम 5:30 बजे जयपुर कॉमिक कॉन कोस्प्ले कॉन्टेस्ट (सोमवार एडिशन) में प्रतिभागी कॉमिक्स, एनिमेशन, गेमिंग और पॉप कल्चर से प्रेरित किरदारों में नज़र आएंगे।

कार्यक्रम के दौरान क्रिएटर इंटरैक्शन, फैनडम शोकेस, पैनल डिस्कशन और इंटरैक्टिव सेशन भी आयोजित होंगे। पॉप कल्चर प्रेमियों के लिए आज का दिन खास, जहां जयपुर कॉमिक कॉन मनोरंजन, रचनात्मकता और युवाओं के जोश का संगम बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here