जयपुर डेयरी के मिठाई संयंत्र का उद्घाटन आज

0
118

जयपुर। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) की ओर से उपभोक्ताओं को शुद्ध, स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता की मिठाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित नवीन दुग्ध उत्पाद एवं मिठाई प्लांट का उदघाटन समारोह सोमवार दोपहर डेढ़ बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में होगा।

इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, विशिष्ठ अतिथि पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम होंगे। जबकि अध्यक्षता जयपुर डेयरी के अध्यक्ष ओमप्रकाश पूनिया करेंगे। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक संघ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पशुपालन, गोपालन, मत्स्य पालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा व आरसीडीएफ की सीएमडी श्रुति भारद्वाज, जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here