बैडमिंटन में जयपुर ज़िला (शहर) टीम बनी उपविजेता

0
283
Jaipur district (city) team became runner up in badminton
Jaipur district (city) team became runner up in badminton

जयपुर। अजमेर में आयोजित 8वीं राजस्थान राज्य अन्तर ज़िला सिविल सेवा बैडमिंटन खेलकूद प्रतियोगिता में जयपुर जिले की बैडमिंटन टीम उपविजेता बनी है। कप्तान निकुंज छीपा ने बताया कि पूरी टीम में राजेंद्र शर्मा, डॉ. अनिल यादव, रणवीर सिंह , कुलदीप, मेजरदीन, वेदप्रकाश ने अपने बेहतरीन खेल कौशल के प्रदर्शन से अपनी टीम को इस मुक़ाम तक पहुँचाने में अपना असीम योगदान प्रदान किया। हाल ही में इस से पूर्व भी अन्तर संभागीय प्रतियोगिता में जयपुर संभाग विजेता बनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here