जयपुर जिला अंडर-17 ओपन एंड गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप 15 जून से

0
165

जयपुर। जयपुर जिला अंडर-17 ओपन एवं गर्ल्स शतरंज चैम्पियनशिप का आयोजन 15 एवं 16 जून 2025 को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर में किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता राजस्थान चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य जिले के उभरते हुए शतरंज खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है।

चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान के मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दो वर्ग होंगे। ओपन अंडर-17 एवं गर्ल्स अंडर-17, जिनमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्टियाँ 14 जून 2025 तक आमंत्रित की जा रही हैं।

इसमें इच्छुक खिलाड़ी समय रहते पंजीकरण करवा सकते है। इस प्रतियोगिता के टूर्नामेंट निदेशक डॉ. ललित भराड़िया होंगे। जो अपने अनुभव एवं नेतृत्व से इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here