जयपुर की शिक्षाविद सीमा शर्मा “वामा रत्न राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार” से सम्मानित

0
46

जयपुर। देवी अहिल्या चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में वामा रत्न अवार्ड सीजन 2 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 21 महिलाओं को वामा रत्न 2025 अवार्ड से नवाजा गया । इसी दरमियान जयपुर की शिक्षाविद सीमा शर्मा को “वामा रत्न राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। सीमा शर्मा, जो प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन राजस्थान के स्कूल क्रांति संघ की सचिव हैं।

यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय योगदान,नवाचारपूर्ण शैक्षणिक दृष्टिकोण, तथा समाज में महिला सशक्तिकरण की प्रेरक भूमिका के लिए प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में जयपुर की सांसद मंजू शर्मा एवं दिल्ली की सांसद बंसुरी स्वराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। दोनों ही अतिथियों ने सीमा शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो समर्पण, निष्ठा और उत्कृष्टता का परिचय दिया है। वह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सीमा शर्मा न केवल एक कुशल शिक्षाविद् हैं। बल्कि मानवीय मूल्यों, सामाजिक दायित्व और महिलाओं के उत्थान के प्रति गहरी प्रतिबद्धता रखने वाली एक संवेदनशील व्यक्तित्व हैं। यह सम्मान केवल शर्मा की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान और शिक्षा जगत के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय बन गया है। उनकी यह उपलब्धि निस्संदेह आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here