जयपुर स्थापना दिवस समारोह: 150 से ज्यादा राजस्थानी लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में देंगे परफॉर्मेंस

0
160

जयपुर। जयपुर स्थापना के 297वें साल पूरे होने पर सोमवार को ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल पर भव्य समापन समारोह जयपुर लोकरंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 150 से ज्यादा राजस्थानी लोक कलाकार विश्व प्रसिद्ध कालबेलिया कलाकार गुलाबो सपेरा, सुपरस्टार गायक थानू खा समेत कई फेमस आर्टिस्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देंगे।

गौरतलब है कि नगर निगम हेरिटेज द्वारा जयपुर स्थापना की 297 वीं सालगिरह पर पिछले एक महीने से लगातार परंपरागत सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे है। सोमवार को शहरवासियों के लिए अल्बर्ट हॉल पर जयपुर स्थापना समारोह के ग्रैंड फिनाले लोकरंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 150 से ज्यादा लोक कलाकार राजस्थानी लोक गीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देंगे। वहीं विश्व प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा, सुपरस्टार गायक थानू खा भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधि और जयपुर शहर के प्रमुख गणमान्य लोगों का सम्मान भी किया जाएगा।

नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने बताया कि 18 अक्टूबर को श्री गणेश पूजन से जयपुर समारोह की शुरुआत हुई थी। पिछले एक महीने में हेरिटेज निगम ने सामाजिक समरसता रखते हुए कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें श्याम भजन संध्या, कव्वाली कार्यक्रम, क्रिकेट प्रतियोगिता, हेरिटेज वॉक वे, अंताक्षरी कार्यक्रम, गोरबंद कार्यक्रम, राजस्थानी लोकगीत आयोजन जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इन सभी आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी लोक कलाकारों को मुख्यधारा में लाकर प्रोत्साहित करना और राजस्थानी संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखना है।

यादव ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों के जरिए जयपुर शहरवासियों को शहर की लोक संस्कृति, परंपरा, रीति रिवाज को पहचानने की अपील की गई। इसके साथ ही शहर को साफ सुथरा रखने और स्वच्छता बनाने के लिए भी जागरूक किया गया। अब जयपुर स्थापना दिवस के समापन समारोह में आमजन को राजस्थानी संस्कृति और सभ्यता की छटा नजर आएगी। इसके लिए सोमवार को ग्रैंड फिनाले अल्बर्ट हॉल पर शाम 6 बजे शुरू होगा। जिसमें शहर वासियों को फ्री एंट्री दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here