जयपुर हेरिटेज फोटो व पेंटिंग एग्जीबिशन: विधायक शर्मा ने बच्चों के साथ जयपुर स्थापना दिवस मनाया

0
114
Jaipur Heritage Photo and Painting Exhibition: MLA Sharma celebrated Jaipur Foundation Day with children
Jaipur Heritage Photo and Painting Exhibition: MLA Sharma celebrated Jaipur Foundation Day with children

जयपुर। जयपुर स्थापना दिवस पर मंगलवार स्कूल बच्चो के साथ विधायक गोपाल शर्मा और एम दीपेंद्र राणा ने केक काटकर सेलिब्रेट किया। राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो व पेंटिंग एग्जीबिशन का चौथा सीजन आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में आयोजन चल रहा है। यह एग्जीबिशन 20 नवंबर तक चलेगी। मंगलवार को विधायक गोपाल शर्मा रावत पब्लिक स्कूल के बच्चों से जयपुर स्थापना दिवस पर बात की और बच्चों को जयपुर की विरासत के बारे में बताया।

उन्होंने कहा जयपुर कला बेहद अद्भुत है , कलाकार भी एक से बढ़कर एक हे। बच्चों और सभी लोगों के साथ केक काटकर जयपुर स्थापना दिवस मनाया। लोगों ने जयपुर के कई रंग के साथ विरासत को देखा। तस्वीरों में जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट, वॉल सिटी, मंदिर, फेस्टिवल, देख सकते हे। एग्जीबिशन में सिर्फ जयपुर की ही तस्वीरों को डिसप्ले किया गया, जिसमें जयपुर की विरासत को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया।

फेस्टिवल की संरक्षक रेणुका कुमावत ने सभी को जयपुर स्थापना दिवस पर बधाई दी।साथ सभी देखने आए विजिटर्स को जयपुर की विरासत के बारे में बताया।शहरवासी जयपुर की सुंदर तस्वीरें एक ही जगह पूरा जयपुर देख पा रहे है। इस एग्जीबिशन को देखने के लिए सभी की एंट्री निशुल्क है। यहां हर दिन सभी विजिटर्स को गिफ्ट कूपन दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here