गोविन्द देव जी को आमंत्रण देकर शुरू हुआ जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जिबिशन

0
248

जयपुर। जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान फोटो फेस्टिवल ओर होटल आई टी सी राजपूताना के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जिबिशन का तीसरा सीजन आयोजन 17 नवंबर से होटल आईटीसी राजपुताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में भव्य एग्जिबिशन आयोजित होने जा रही है।

बुधवार को जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी को आमंत्रण दे कर शुरुआत की गई। मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में प्रबन्धक मानस गोस्वामी ने पोस्टर विमोचन किया।

विमोचन में फाउंडर डायरेक्टर रेणुका कुमावत,ममता टांक, वर्ल्ड रिकॉर्ड विष्णु टांक,धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे,सत्येंद्र सिंह,संजय मौजूद रहे।एग्जीबिशन 17 से 20 नवम्बर तक जयपुरवासी देख सकते है। एग्जीबिशन में पुराने और नए जयपुर की तस्वीरे देख सकते है।

तस्वीरों में जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट,वॉल,सिटी,मंदिर,फेस्टिवल,शहर की पुरानी,गलियां,कल्चर की बेहद खूबसूरत तस्वीरे देखने को मिलेगी। 30 अक्टूबर तक फोटो की एंट्री ली जा रही हे। जयपुर की तस्वीरें भेज सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here