जयपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित , तीसरी बार अध्यक्ष बने महेन्द्र शांडिल्य

0
143
Jaipur High Court Bar Association election results declared
Jaipur High Court Bar Association election results declared

जयपुर। जीत हार से मुझे कोई फर्क नहीं पडता है, मैं एक विश्वास हूं, कहना है तीसरी बार राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में जीत दर्ज करने वाले महेन्द्र शांडिल्य का। उन्होंने कहा कि मेरे साथियों का मुझ पर विश्वास है और मुझे इस बात से कोई फर्क भी नहीं पडता कि मैं चुनाव जीत रहा हूं या हार रहा हूं।

प्रदेश की 230 पंजीकृत बार एसोसिएशन में 2024-25 के वार्षिक चुनाव के शनिवार शाम को आए घोषणा परिणामों में राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार महेन्द्र शांडिल्य जीत दर्ज की है। महेन्द्र शांडिल्य को 1664 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजीव कुमार को 1453 वोट मिले। महासचिव के पद पर रमित पारी को 1480 वोट मिले।

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के वन बार-वन वोट के नियमों के तहत हाईकोर्ट बार एसासिएशन जयपुर, दी बार एसासिएशन जयपुर और दी डिस्टिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर सहित प्रदेश की करीब 230 एडवोकेट बार एसोसिशन के वार्षिक चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था और उसके दूसरे दिन शनिवार को नतीज घोषित किए गए।

ये थे मैदान में

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर में अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याक्षी मैदान में थे। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए 7, जनरल सेक्रटरी के लिए तीन, लाइब्रेरी सेक्रेटरी के लिए तीन, जॉइट लाइब्रेरी के लिए दो, टेजरार पद के लिए पांच और एग्जीक्यूटिव पद के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में थे। उपाध्यक्ष के दो पदों पर बाबूलाल शर्मा और वंदना शर्मा ने जीत दर्ज की है।

जिला बार एसोसिएशन में गजराज सिंह बने अध्यक्ष

चुनाव अधिकारी अनिल चतुर्वेदी और नरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में गजराज सिंह राजावत ने 314 वोटों से अध्यक्ष जबकि नरेन्द्र सिंह राजावत ने 111 वोटों से महासचिव के पद अपनी जीत दर्ज की है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर दिलीप सिंह और प्रेम प्रकाश शर्मा जीते है।

उदयपुरी में चंद्रभान, सीकर में भागीरथ और अजमेर में अशोक रावत बने अध्यक्ष

उदयपुर डिस्टिक्ट बार एसोसिएशन में अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत चुने गए है। उन्होंने 84वोटों से चेतन पुरी गोस्वामी को हराया अपनी जीत दर्ज की है। सीकर डिस्टिक्ट बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पर भागीरथ जाखड ने विजयी हुए है। उन्होंने दिनेश गोदार को 351 वोटेां से हराया। उपाध्यक्ष पद पर जयंत कुमार ओला ने 95 वोटों से जीत हासिल की है।

इसी प्रकार अजमेर जिला बार एसोसिएशन में अशोक रावत अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करते हुए 264 वोटों से जीत हासिल की है। सचिव पद पर दीपक गुप्ता, जॉइंट सेक्रेटरी सुमित्रा पाठक, उपाध्यक्ष गगन वर्मा और रिवाना एम खान, कोषाध्यक्ष भवानी मीणा और लाइब्रेरी पद पर अनिल सिंह चौधरी ने जीत हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here