जयपुर एयू जयपुर मैराथन 2026 के लिए तैयार, शहर में एक महीने तक चलेगा फिटनेस का महाअभियान

0
99

जयपुर। ऊर्जा से भरे कदमों, सामूहिक उत्साह और एकजुटता की भावना के साथ जयपुर ने एक बार फिर फिटनेस के भव्य उत्सव की ओर कदम बढ़ा दिया है। एयू जयपुर मैराथन के 17वें संस्करण का आधिकारिक इवेंट कैलेंडर आज होटल संडे इन में लॉन्च किया गया। भारत के प्रमुख रनिंग इवेंट्स में शुमार इस मैराथन का आयोजन वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन को राजस्थान पर्यटन विभाग, राजस्थान खेल परिषद और राजस्थान युवा बोर्ड का भी समर्थन प्राप्त है।

कैलेंडर लॉन्च के दौरान मैराथन से पूर्व होने वाली एक महीने की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी उपस्थित रहे। उनके साथ पं. सुरेश मिश्रा (अध्यक्ष, संस्कृति युवा संस्था), मुकेश मिश्रा (सीईओ, एयू जयपुर मैराथन एवं निदेशक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट – आईआईईएमआर), धर्मेंद्र सिंह शेखावत (एयू स्मॉल फाइनेंस), प्रवीण तिजारिया, रवि गोयनका, बृजेश कुमार, अनिल बगड़िया, रवि सिंघल और दीपक के. शर्मा, अनूप बर्तरिया और गोविंद पारिक भी मंच पर मौजूद रहे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा, जयपुर मैराथन का सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। यह ऐसा आयोजन है जिसके लिए पूरा जयपुर अपनी सेहत और वेलनेस के प्रति जागरूक हो जाता है। जयपुर मैराथन अब केवल जयपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे भारत में अपने पंख फैला रही है।

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा, हमारी सोच एयू जयपुर मैराथन को केवल एक खेल आयोजन तक सीमित रखने की नहीं है, बल्कि इसे जयपुर की जीवनशैली का हिस्सा बनाने की है, जहाँ फिटनेस आदत बने, स्वास्थ्य प्राथमिकता बने और हर नागरिक इस आंदोलन से जुड़ा महसूस करे। मुख्य आयोजन के लिए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने हेतु जयपुर रनर्स क्लब द्वारा शहर के चार अलग-अलग ज़ोन में प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई है।”

इस वर्ष के विस्तारित विज़न पर प्रकाश डालते हुए मुकेश मिश्रा ने कहा, एयू जयपुर मैराथन 2026 अब सिर्फ एक दौड़ नहीं रही। यह एक समग्र फिटनेस मूवमेंट बन चुकी है, जो एक महीने से अधिक समय तक चलेगी और युवाओं, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स, रनर्स, फिटनेस प्रेमियों और आम नागरिकों को एक साथ जोड़ेगी।”

एयू जयपुर मैराथन 2026 : संपूर्ण कार्यक्रम कैलेंडर
• 5 जनवरी 2026 – इवेंट कैलेंडर लॉन्च
• 1 दिसंबर 2025 – 20 जनवरी 2026 – यूथ कनेक्ट प्रोग्राम
• 5 – 20 जनवरी 2026 – कॉर्पोरेट कनेक्ट प्रोग्राम
• 11 जनवरी 2026 – प्रोमो रन
• 18 जनवरी 2026 – प्रोमो रन
• 21 जनवरी 2026 – टी-शर्ट एवं मेडल लॉन्च
• 25 जनवरी 2026 – बूट कैंप
• 27 जनवरी 2026 – मशाल समारोह
• 29 जनवरी 2026 – प्रेस कॉन्फ्रेंस
• 30 जनवरी 2026 – बिब एक्सपो उद्घाटन एवं लीजेंड्स अवॉर्ड
• 31 जनवरी 2026 – बिब एक्सपो, पेसर मीट एवं जयपुर रनर्स अवॉर्ड्स
• 1 फरवरी 2026 – एयू जयपुर मैराथन 2026

फिटनेस पर दौड़ता एक शहर

आयोजकों ने बताया कि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, आवास फाइनेंस और आईएनए सोलर के सहयोग से चलाया जा रहा यह अभियान जयपुर को भारत के सबसे सक्रिय फिटनेस शहरों में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल सभी आयु वर्ग के युवाओं, पेशेवरों और नागरिकों को जोड़ते हुए स्वस्थ जीवनशैली और ‘फिट इंडिया’ अभियान के संदेश को सशक्त करेगी।

एयू जयपुर मैराथन 2026 न केवल धावकों के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करेगी, बल्कि यह सामुदायिक एकता, सकारात्मक सोच और सामूहिक ऊर्जा का भी प्रतीक बनेगी।

सिर्फ एक रेस नहीं, एक आंदोलन

एयू जयपुर मैराथन जयपुर के उस परिवर्तन को दर्शाती है, जहाँ यह शहर केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक राजधानी ही नहीं, बल्कि देश में फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here