July 27, 2024, 5:32 am
spot_imgspot_img

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने वक्ताओं की तीसरी सूची की घोषणा की

जयपुर। आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने अपने बहुप्रतीक्षित 17वें संस्करण में शामिल होने वाले वक्ताओं के नामों की तीसरी सूची जारी की। फेस्टिवल का आयोजन 1-5 फरवरी 2024 को जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर जयपुर में किया जाएगा। फेस्टिवल में हर साल की तरह इस बार भी देश-दुनिया के नामी लेखक, चिंतक, आदर्शवादी, दूरदृष्टा, बौद्धिक शामिल होंगे । ये श्रोताओं के साथ सीधे संवाद में अनेक प्रासंगिक विषयों पर चर्चा करेंगे।

25 वक्ताओं की तीसरी सूची में शामिल हैं प्रसिद्ध भारतीय सामाजिक उद्यमी और कार्यकर्ता आमोद के.कांत, जो बेहद दमदार आईपीएस अफसर भी रहे हैं। उनकी प्रकाशित किताबें हैं । खाकी इन डस्ट स्टॉर्म और खाकी ऑन ब्रोकन विंग्स, भारतीय योजना आयोग के भूतपूर्व सदस्य, बीसीजी इंडिया के अध्यक्ष, सेव द चिल्ड्रन इंडिया के अध्यक्ष, हेल्प ऐज इंटरनेशनल के अध्यक्ष अरुण मायरा, उनकी प्रकाशित किताब है।

शेपिंग द फ्यूचर, साहित्य अकादमी सम्मान से सम्मानित कवि बद्री नारायण, जिनकी कविताओं का अंग्रेजी, बंगाली, उड़िया, मलयालम, उर्दू सहित अनेक भारतीय भाषाओं में अनुवाद हुआ है। इंटरनेशनल बुकरप्राइज विजेता अनुवादक और कलाकार डेजीरॉकवेल, जिन्हें गीतांजलि श्री के उपन्यास रेत समाधि के अनुवाद के लिए सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल बुकर में शॉर्टलिस्ट हुए लेखक, संपादक और अनुवादक डेनिय लहान,स्पेन में कल्चरल सेंटर‘कासा दे ला इंडिया’ संस्थापक निदेशक और वेन मिरर्सआर विंडोज के लेखक गिलेर्मो रोड्रिगेज, प्रोक्टर एंड गैंबल के भूतपूर्व सीईओ और लोकप्रिय लेखक गुरुचरण दास, मलेशिया में जन्मी,लंदन में रहने वाली लेखिका ईवीन्गे ओव की किताब द अमेरिकन बॉयफ्रेंड को काफी सराहना मिली।

सूची में शामिल अन्य नाम हैं। अभिनेता, लेखक और वाइट हाउस के भूतपूर्व स्टाफ कल्पेन, उनकी हालिया प्रकाशित किताब है, यूकांट बीसीरियस,अनेकों पुरस्कार जीतने वाली किताब सुपर-इनफिनिट की लेखिका कैथरीन रुन्डेल, पुरस्कृत भारतीय अभिनेत्री, प्रोड्यूसर और क्ले अर्ली इन्विसिबल इन पेरिस की लेखिका कोयल पुरी रिन्चेट,ट्रेस्पासेस की लेखिका लुइसकेनेडी, उपन्यास कस्टडी के लिए कॉमनवेल्थ प्राइज जीतने वाली लेखिका मंजू कपूर, इस उपन्यास पर बालाजी ने एक सफल सीरियल का निर्माण किया था। द शुगर बैरंस एंड गोल्डन आई के लेखक मैथ्यू पार्कर,जीवनीकार, उपन्यासकार, संस्मरण लेखिका और आलोचक मिरांडा सेमौर, कामयाब लेखिका मोनिका अली, जिनकी किताब ब्रिक लेन को बुकर प्राइज के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। वहीं लिस्ट में फोर्ब्स मार्शल के को-चेयरमैन नौशाद फ़ोर्ब्स, उनकी हालिया प्रकाशित किताब है द स्ट्रगल एंड द प्रॉमिस,ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में ग्लोबल हिस्ट्री के प्रोफेसर और द सिल्क रोड्स के लेखक पीटर फ्रैंकोपन,संडेटा इम्सबेस्ट सेलिंग किताब द वेदरएक्सपेरिमेंट एंड एंडेवरके लेखक पीटरमूर, ब्रिटिश एम्पायर के इतिहासकार और पुरस्कृत किताब द कंपनी-स्टेट के लेखक फिलिपजे. स्टर्न, ब्रिटिश भारतीय लेखिका और पुरस्कृत उपन्यास स्टील लाइव्सकी लेखिका रेशमा रुइआ, लेखक, प्रोडूसर, टेलीविज़न प्रेजेंटर और द थर्सडे मर्डर क्लब सीरिज के कामयाब लेखक रिचर्डओसमान,डेलकार्नेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और कांग्रेस पार्टी के भूतपूर्व नेशनल वक्ता संजय झा,इनफ़ोसिस फाउंडेशन की संस्थापक और लोकप्रिय लेखिका सुधा मूर्ति; लेखक, स्तंभकार और कल्चरल आइकॉन यतीन्द्र मिश्र सहित अन्य हस्तियाँ शामिल हैं। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles