जयपुर मंडल रामनवमी पर मनाएगा विश्व जागृति मिशन स्थापना दिवस

विश्व जागृति मिशन का 33 वां स्थापना दिवस बुधवार को रामनवमी पर गुलाबी नगरी में जयपुर मंडल के श्रद्धालुओं द्वारा पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

0
299

जयपुर। विश्व जागृति मिशन का 33 वां स्थापना दिवस बुधवार को रामनवमी पर गुलाबी नगरी में जयपुर मंडल के श्रद्धालुओं द्वारा पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

जयपुर मंडल के प्रधान मदन लाल अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर विश्व जागृति मिशन के संस्थापक श्री सुधांशु जी महाराज के संकल्प और संदेश का प्रसारण किया जाएगा। शाम को आदर्श नगर में बीस दुकान स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शाम 5 बजे से आचार्य मोहन शास्त्री के सानिध्य में हवन और कन्या पूजन जैसे कार्यक्रम होंगे।

इसके बाद धार्मिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें जयपुर मंडल से जुड़े श्रद्धालु विश्व जागृति मिशन के संस्थापक श्री सुधांशु जी महाराज के मानव कल्याण, व्यक्तित्व निर्माण और सामाजिक उत्थान के संदेश पर आधारित नारे लगाते हुए चलेंगे।

इसमें गुरुदेव के संकल्प और संदेश को रामधुनि के साथ प्रसारित किया जाएगा। यह शोभा यात्रा सोमेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होकर बीस दुकान और आदर्श नगर क्षेत्र से गुजरते हुए वापस सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here