जयपुर। हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर ने श्रीमद्भागवत गीता के शुरुआती 6 अध्यायों पर आधारित गीता कॉन्टेस्ट की शुरुआत की है जिसको लेकर जयपुर के लोगों में बहुत भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। जयपुर नगर निगम ग्रेटर मेयर जयपुर महानगर की प्रथम नागरिक डॉ.सौम्या गुर्जर भी इस प्रतियोगिता को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उन्होंने गीता कांटेस्ट का पहला फॉर्म भरा है| इसके साथ ही डॉ.सौम्या गुर्जर ने इस प्रतियोगिता का पोस्टर लांच किया है जिससे इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
गौरतलब है की हरे कृष्ण मूवमेंट जगतपुरा जयपुर ने श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय 1 से 6 पर आधारित गीता कॉन्टेस्ट का शुभारम्भ किया है जो कि 28 फरवरी तक चलेगा | परीक्षा प्रतियोगिता 5 मई को आयोजित की जाएगी । गीता कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार ₹11000 द्वितीय पुरस्कार ₹ 5100 तृतीय पुरस्कार ₹ 2100 दिए जाएंगे । प्रतिभागियों को कांटेस्ट की तैयारी प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को शाम 8 से 9 बजे यूट्यूब चैनल स्कूल आफ गीता लाइव (School of Gita live) पर करवाई जायेगी , गीता कांटेस्ट को लेकर जयपुर के लोगों भारी उत्साह है, इसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ।