जयपुर। भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1996 बैच के अधिकारी सचिन मित्तल ने शनिवार को जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वह और आगे मजबूती से काम करेंगे, आदर्श स्थिति में लोगों की समस्या का समाधान थानो स्तर पर हो जाए एवं इमरजेंसी में 100 या 112 पर हो जाए। कानून व्यवस्था एवं अपराधों पर नियंत्रण तथा यातायात की सुचारू व्यवस्था की जायेगी। असहाय एवं पीड़ितों की संवेदनशीलता के साथ त्वरित सुनवाई की जायेगी।
जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने इसके अलावा क्राइम कंट्रोल उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। किसी भी प्रकार का अपराध होने पर तत्काल टीम को रेस्पोंड करना होगा, समय पर अगर पुलिस क्राइम सीन पर पहुंच जाती है और उस पर काम करना शुरू हो जाता है तो केस के खुलने के चांस ज्यादा हो जाते हैं। इसके लिए टीम क्राइम होने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर उस पर काम करना शुरू करे।

वहीं साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती है, जिस पर हर प्रकार से काबू पाना जरूरी है। इसलिए हमारा संकल्प रहेगा की लोग साइबर क्राइम से बचें, इस के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। समय-समय पर इसे लेकर कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाएंगे।
किसी भी प्रकार का अपराध होने पर पीड़ित को कमिश्नरेट कार्यालय या पुलिस मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं हो, इस का प्रयास रहेगा। थानों में ही लोगों को पूरी मदद मिले, इसका पूरा प्रयास रहेगा।
इससे पहले जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कार्मिक, राजस्थान जयपुर के पद पर पदस्थापित थे। मित्तल पुलिस कमिश्नर जोधपुर तथा जोधपुर रेंज में पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक एसीबी, आर्म्ड बटालियन, जेल, महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय राजस्थान एवं अतिरिक्त महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान जयपुर के पद पर अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (द्वितीय) के पद पर रहे है। मित्तल ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में स्पेशल पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशन्स) के पद पर राहुल प्रकाश ने भी पदभार ग्रहण कर लिया। राहुल प्रकाश महानिरीक्षक जयपुर रेंज के पद से स्थानान्तरित होकर आये है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम मनीष अग्रवाल, द्वितीय राजीव पचार यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन, पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा, उत्तर करण शर्मा, दक्षिण राजर्षि, यातायात सुमित मेहरडा, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) राजेश कांवत, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शिल्पा चौधरी सहित पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।




















