जयपुर पुलिस कमिश्नर 13 दिसम्बर को करेंगे सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी

0
53
Action will be taken against traffic rule and law violators through night patrolling and blockades: Jaipur Police Commissioner
Action will be taken against traffic rule and law violators through night patrolling and blockades: Jaipur Police Commissioner

जयपुर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जयपुर पुलिस आयुक्तालय 13 से 27 दिसम्बर तक दो सप्ताह का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाएगा। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल शनिवार, 13 दिसम्बर को सुबह 11.30 बजे आयुक्तालय परिसर से वाहन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

अभियान के दौरान यातायात पुलिस और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट शहर के प्रमुख मार्गों पर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगी। रैली के माध्यम से हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन नहीं चलाने, लेन अनुशासन और नशे में ड्राइविंग के खतरों के बारे में संदेश प्रसारित किया जाएगा।

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि यह अभियान शहर में सड़क हादसों को कम करने, सुरक्षित ड्राइविंग की आदत विकसित करने और युवाओं में ट्रैफिक अवेयरनेस बढ़ाने का उद्देश्य रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here