जयपुर। लोकसभा आम चुनाव 2024 में रिज़र्व पुलिस लाइन जयपुर में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया अतिरिक्त पुलिस पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र विश्नोई एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रशासन एवं यातायात प्रीति चंद्रा ने भी पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया।
रिज़र्व पुलिस लाइन जयपुर में 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक पुलिस आयुक्तालय के सभी ज़िलों एवं रिज़र्व पुलिस लाइन में पदस्थापित समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान किया जा रहा है ।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की कि स्वयं के मताधिकार का अधिकतम प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनें । जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज ने जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर से एक अतिरिक्त दिवस के लिए पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कार्य को बढ़ाने की माँग रखी जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहमति प्रदान की।