जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों के सभी थाना क्षेत्रों में वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि पुलिस का ध्येय आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो एवं उन्हें त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत् है।
उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस द्वारा आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों में वांछित एवं सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ एवं कार्रवाई के लिए 20 नवंबर से 4 दिसंबर तक अभियान चलाया गया ताकि शहर में बेहतर कानून एवं शांति व्यवस्था एवं आमजन में विश्वास बना रहे हैं।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ अभियान में 2 उद्घोषित अपराधी, 515 स्थाई वारंटी, 26 इनामी अपराधी, 335 बीएनएसएस (299 सीआरपीसी) में पेंडिंग प्रकरण 14 साथ ही 193(9) बीएनएसएस 173(8) सीआरपीसी में पेंडिंग प्रकरण 12 एवं मुकदमो में वांछित अपराधी 152 के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया की इस अभियान तहत वांछित एवं सक्रिय अपराधियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया एवं उनके खिलाफ विधि एवं न्याय अनुसार अग्रिम कार्रवाई की गई ।




















