जयपुर पुलिस ने चलाया ऑपरेशन क्लीन:25 प्रकरण दर्ज कर किए 28 आरोपित गिरफ्तार

0
99
Jaipur Police launched Operation Clean: 25 cases registered and 28 accused arrested

जयपुर। जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिनों में 25 प्रकरण दर्ज कर 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो विदेशी महिलाएं है। इसके एक नाबालिग भी निरुद्ध किया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक तराज़ू और नकदी बरामद की है।

पुलिस आयुक्तालय जयपुर के निर्देशन में सीएसटी (क्राइम ब्रांच) टीम द्वारा दो दिन अभियान चलाया गया। इस दौरान संयुक्त टीमों ने शहर के गांधी नगर,सांगानेर सदर,महेश नगर,शिवदासपुरा,पत्रकार कॉलोनी, आमेर, मालपुरा गेट, मुरलीपुरा, करधनी,सुभाष चौक,मानसरोवर,गलतागेट,सांगानेर,विधाधर नगर, अशोक नगर,जयसिंहपुरा खोर थाना इलाकों में दबिश दी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभीजीत सिंह ने बताया कि ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत यह कार्रवाई अत्यंत सतर्कता और सुनियोजित ढंग से की गई, जिससे आरोपियों को एक-दूसरे को भनक भी नहीं लगने दी गई। पुलिस ने 25 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज कर स्मैक 57.353 ग्राम, गांजा 7.174 किलोग्राम, चरस 117.21 ग्राम, एमडी. 18.41 ग्राम, एक दुपहिया वाहन सहित अवैध मादक पदार्थ ब्रिक्री की राशि 32080 रुपये बरामद किए गए है। टीम ने 10 महिलाओं सहित 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया गया।

पुलिस के अनुसार अधिकांश आरोपी अलग-अलग बस्तियों, किराए के कमरों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से अवैध व्यापार संचालित कर रहे थे। विदेशी महिलाओं के शामिल होने को भी पुलिस गंभीरता से देख रही है। सभी के विरुद्ध संबंधित थानों में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई आगे बढ़ा दी गई है।

पुलिस आयुक्त जयपुर ने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और शहर में मादक पदार्थों की आपूर्ति व खपत पर लगाम कसने के लिए सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here