जयपुर पुलिस का विशेष अभियान: 142 अपराधियों पर कसा शिकंजा

0
53

जयपुर। जयपुर पुलिस की ओर से शहर के चारों जिलों में एनडीपीएस, आबकारी और शस्त्र अधिनियम के तहत अपराधों के विरुद्ध पांच दिवसीय विशेष अभियान चलाकर 142 अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह अभियान पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल के निर्देश और स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश के सुपरविजन में संचालित किया गया।

पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ मामले में 45,अवैध शराब मामले में 79,अवैध शस्त्र अधिनियम में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का भरोसा और अपराधियों में डर पैदा करना है। इसके तहत पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की पहचान, उनके ठिकानों पर निगरानी और साइबर व तकनीकी साधनों का इस्तेमाल कर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

अभियान के दौरान गिरफ्तार अपराधियों को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ विधि एवं न्याय के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और उन्हें त्वरित न्याय दिलाने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। अभियान की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग संतुष्ट हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस की इस पहल से शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है और अवैध मादक पदार्थ, शराब एवं शस्त्रों की तस्करी पर नियंत्रण बढ़ा है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों पर कार्रवाई समय पर की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here